Rajani katare

Add To collaction

माँ जीवन का आधार

माँ जीवन का आधार"

माँ जीवन का आधार,
माँ तो माँ होती है प्यारे,
माँ की महिमा, 
अपरम्पार,
माँ में अद्भुत, 
शक्ति होती अपार,
माँ धरती पर, 
ईश्वर का अवतार,
माँ स्नेह ममता का सागर,
वात्सल्य का अतुल भंडार,
माँ जीवन का आधार,

माँ का सानिध्य,
पहले प्यार की अनुभूति,
शब्द माँ का सुनते ही,
बरबस प्रेम छलक जाता,
माँ का प्यार बसा,
मेरे रोम रोम में,
माँ के आंँचल में, 
सारा सुख मिल जाता,
माँ की ममता तो,
पृथ्वी से भारी,
मांँ जीवन का आधार,

माँ असंख्य,
दुखों को सहती,
माँ बच्चों पर,
आंच न आने देती,
माँ के ऋण से कभी,
मुक्त नहीं हो सकते,
माँ त्याग क्षमा की देवी,
निस्वार्थ सेवा करती,
माँ कभी कुमाता नहीं होती,
ममता कूट कूट कर भरी होती,
माँ जीवन का आधार,

मां अपने बच्चों को,
हमेशा सही राह दिखाती,
माँ है ममता की मूरत,
बच्चों की प्रथम पाठशाला,
मांँ के अन्नंत उपकार,
कितने गिनाऊँ,
माँ की छत्रछाया में,
होती सदा प्रेम की बारिश,
माँ तो है निश्छल प्रेम की,
अनुपम अप्रतिम गाथा,
माँ जीवन का आधार,

माँ धर ईश्वर का रुप,
धरती पर आई,
माँ ने दिया प्यार दुलार,
उसका अपना घर संसार,
माँ ने अपने सुख वारे,
कर्तव्य निभाये अपने सारे,
माँ ने निष्ठुरता दिखलाई,
तेरा जीवन सफल बनाने,
माँ को क्यों समझ न पाया,
माँ जीवन का आधार,
माँ तो माँ होती है प्यारे ।

  काव्य रचना-रजनी कटारे
        जबलपुर ( म.प्र.)

   14
6 Comments

Varsha_Upadhyay

30-May-2023 11:32 PM

बहुत खूब

Reply

Abhinav ji

30-May-2023 08:49 AM

Very nice 👍

Reply

कमाल की रचना

Reply